Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsAllegations of Fraud Against Baba Hardwari Das by Local Residents in Lal Dhang
जालसाज और धोखाधड़ी से पुजारी ने मंदिर की जमीन दान की
लालढांग में दूधला दयालवाला के निवासियों ने डीएम को शिकायत पत्र देकर बाबा हरद्वारी दास पर जालसाजी का आरोप लगाया है। आरोप है कि उन्होंने अनपढ़ पुजारी बाबा लक्क्ड़ दास से सरकारी जमीन दान कराई। एसडीएम ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 15 April 2025 06:16 PM

लालढांग, संवादादाता। दूधला दयालवाला निवासी सोहन सिंह, देशराज, ललित, संजय कुमार आदि ने डीएम को शिकायती पत्र देकर विंध्यवासिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा हरद्वारी दास पर जालसाजी का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि साधु कुटिया के पुजारी अनपढ़ बाबा लक्क्ड़ दास से ट्रस्ट के नाम सरकारी जमीन दान करा ली। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है। तत्काल जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।