Celebrating Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary A Call to Protect Constitutional Rights आंबेडकर के मूल सिद्धांत आज भी प्रासंगिक : मुजाहिद, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary A Call to Protect Constitutional Rights

आंबेडकर के मूल सिद्धांत आज भी प्रासंगिक : मुजाहिद

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के संयोजन मे जयंती कार्यक्रम महोत्सव के रूप में मनाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 15 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर के मूल सिद्धांत आज भी प्रासंगिक : मुजाहिद

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के संयोजन मे जयंती कार्यक्रम महोत्सव के रूप में मनाया गया। वक्ताओं ने विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए। सोमवार रात आंबेडकर पार्क परिसर में आयोजन के दौरान तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि डा.आंबेडकर के मूल सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। आरोप लगाया कि संविधान में प्रदत्त अधिकारों का कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। कहा कि बाबा साहब के सिद्धांत के अनुसार संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का दायित्व हम सबका है। इसका संरक्षण करने की जिम्मेदारी सभी देशवासियों पर है। प्रोफेसर ओमकार सिंह व डा.टीपी सिंह ने भी डा.आंबेडकर को लेकर अपने विचार रखे। समिति द्वारा संविधान की प्रति व भीम पट्टिका देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिपं अध्यक्षा कमलेश आर्या व संचालन महिपाल सिंह ने किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, हेम सिंह आर्य, रामपाल सिंह, चंद्रपाल सैनी, डा.आशीष कुमार, जगत सिंह, महेंद्र सिंह आर्य, जयवीर सिंह, चंचल सागर, ललित कुमार लकी, राजेंद्र सिंह, नन्हें सिंह आर्य, अजब सिंह एडवोकेट, मीनू सिंह प्रधान आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।