सिमरऊ के सौ गांव को मिलेगी निर्बाध आपूर्ति
Mainpuri News - मैनपुरी। गर्मी में करहल क्षेत्र के सिमरऊ इलाके के लोगों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिलेगी।

गर्मी में करहल क्षेत्र के सिमरऊ इलाके के लोगों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिलेगी। ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान होगा। बार-बार ट्रिपिंग भी नहीं होगी। बिजली विभाग ने निर्बाध आपूर्ति के लिए सिमरऊ उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि कराई है। पांच एमवीए के स्थान पर मंगलवार को यहां 10 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर की स्थापना करा दी गई। इससे सौ से अधिक गांवों के पांच हजार से अधिक ग्रामीणों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। हाल ही में बिजली आपूर्ति में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद मैनपुरी के अधीक्षण अभियंता रविप्रताप को सस्पेंड किया गया है। आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति शासन के मानक के अनुरूप नहीं मिल रही। इस कार्रवाई के बाद जिले के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति सुधारने की ठोस पहल शुरू कर दी है। एसडीओ सुखवीर सिंह ने बताया कि सिमरऊ बिजली केंद्र पर पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे थे। इनमें से एक पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर वहां 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। अब यहां 10 के स्थान पर 15 एमवीए की क्षमता हो गई है। बिजनेस प्लान योजना में क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया था। इसी के तहत ये कार्रवाई हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।