टीम इंडिया जाएगी बांग्लादेश, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों का शेड्यूल घोषित; पहली बार होगा ऐसा
- टीम इंडिया अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। दोनों टीमें तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। शेड्यूल का ऐलान हो गया है।

भारत अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में चार और चटगांव में दो मैच खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को यह घोषणा की। बांग्लादेश दौरे पर भारत तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा। यह बांग्लादेश में भारत की पहली टी20 द्विपक्षीय सीरीज और 2014 के बाद सिर्फ सीमित ओवरों का पहला दौरा होगा। शुरुआती दो वनडे और आखिरी दो टी20 मीरपुर में खेले जाएंगे जबकि तीसरा वनडे और पहला टी20 चटगांव में होगा।
भारत को 13 अगस्त 2025 को ढाका पहुंचना है। शुरुआती दो वनडे 17 और 20 अगस्त को खेले जाएंगे जिसके बाद टीम 23 अगस्त को तीसरा वनडे खेलने के लिए चटगांव जाएगी। पहला टी20 चटगांव में ही 26 अगस्त को होगा। आखिरी दो टी20 मैच 29 और 31 अगस्त को मीरपुर में खेले जाएंगे। यह दौरा एशिया कप टी20 की तैयारी में भी मदद करेगा। भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से श्रीलंका, बांग्लादेश या यूएई में आयोजित की जाएगी या नहीं क्योंकि दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं करेगा।
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह सीरीज हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक प्रतियोगिता में से एक होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मानक स्थापित किए हैं और दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का आनंद जरूर लेंगे।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश और भारत ने हाल के वर्षों में कुछ बहुत ही प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं और मुझे विश्वास है कि यह एक और कड़ी टक्कर वाली और मनोरंजक सीरीज होगी।’’