Revival Efforts Begin for Indian Boxing Federation Amid Election Delays खेल : मुक्केबाजी संघ चुनाव में जान डाले की कवायद शुरू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRevival Efforts Begin for Indian Boxing Federation Amid Election Delays

खेल : मुक्केबाजी संघ चुनाव में जान डाले की कवायद शुरू

मुक्केबाजी संघ चुनाव में जान डाले की कवायद शुरू नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
खेल : मुक्केबाजी संघ चुनाव में जान डाले की कवायद शुरू

मुक्केबाजी संघ चुनाव में जान डाले की कवायद शुरू नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व मुक्केबाजी द्वारा गठित नवगठित अंतरिम समिति ने भारतीय मुक्केबाजी को वापस राह पर लाने की कवायद शुरू कर दी है।

कुछ फैसले लिए : उसकी पहली बैठक में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन और कोचों की नियुक्ति सहित कुछ प्रमुख निर्णय लिए गए। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि इलीट पुरुष और महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों के लिए कोच और सहयोगी स्टाफ का चयन जल्द ही किया जाएगा।

मंगलवार को विभिन्न राज्य इकाइयों के सदस्यों के तत्काल चुनाव कराने की मांग से भारतीय मुक्केबाजी प्रशासन में खींचतान तेज हो गई। भारतीय मुक्केबाजी  संघ (बीएफआई) के पदाधिकारियों का कार्यकाल 2 फरवरी को समाप्त हो गया था लेकिन कानूनी विवादों के कारण चुनाव में देरी हो रही है।

चुनाव कार्यक्रम 28 से पहले : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने नवीनतम आदेश में खेल मंत्रालय के पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी को मामले की अगली सुनवाई के लिए तय 28 अप्रैल से पहले नया चुनाव कार्यक्रम जारी करने का निर्देश दिया है। इससे पहले अंतरिम समिति ने पहली बैठक में सोमवार को घरेलू सर्किट को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ इलीट (शीर्ष) मुक्केबाजी प्रणाली को फिर से शुरू करने के निर्णय लिया।

इस छह सदस्यीय समिति में बीएफआई के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निरवान, कार्यकारी निदेशक अरुण मलिक, ओलंपियन एल सरिता देवी और सिंगापुर मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष फैरुज मोहम्मद शामिल हैं। समिति के अंतिम सदस्य का नामांकन भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष द्वारा किया जाना बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।