Robbery at Finance Company Thieves Steal 5 Lakh Police Investigate फाइनेंस कंपनी ऑफिस से लाखों की चोरी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsRobbery at Finance Company Thieves Steal 5 Lakh Police Investigate

फाइनेंस कंपनी ऑफिस से लाखों की चोरी

Saharanpur News - कस्बे में एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की नकदी चुरा ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना को संदिग्ध माना है और कर्मचारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 15 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कंपनी ऑफिस से लाखों की चोरी

कस्बे में स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में धावा बोलते हुए चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है और कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी है। घटना कोतवाली बेहट कस्बे के मोहल्ला मनिहारान की है। यहां एक फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। बताया जाता है कि मैनेजर पिछले कई दिनों से मेडिकल लीव पर है और फिलहाल चार्ज विनोद कुमार निवासी दासावाला माजरा थाना चिलकाना के पास है। कर्मचारियों के मुताबिक छुट्टी होने के चलते सोमवार को इक्ट्ठा की रकम बैंक में जमा नहीं हो सकी, जिसके चलते नकदी ऑफिस के लॉकर में ही रख दी गई और शाम करीब छह बजे विनोद कुमार और एकाउंटेंट रोहित कुमार ऑफिस बंद करके चले गए थे। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब एकाउंटेंट रोहित कुमार ऑफिस पहुंचे तो घटना का पता चला और उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर आए चोरों ने ऑफिस की विंडो तोड़कर करीब 5 लाख रुपये की नकदी चोरी कर की। घटना सूचना मिलते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच बारीकी से जांच पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक उक्त फाइनेंस कंपनी के सीसीटीवी कैमरे भी सोमवार दोपहर बाद से बंद है और सीसीटीवी को भी ऊपर की ओर घुमाया गया है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। कोतवाली पुलिस कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी हुई है और आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

मामले को लेकर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।