Strengthening Law Enforcement New Tech Resources for Shahjahanpur Police थाना प्रभारियों को टैबलेट व उपनिरीक्षकों को मोबाइल वितरित किए , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsStrengthening Law Enforcement New Tech Resources for Shahjahanpur Police

थाना प्रभारियों को टैबलेट व उपनिरीक्षकों को मोबाइल वितरित किए

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर पुलिस को नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तकनीकी संसाधनों से लैस किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को टैबलेट और उपनिरीक्षकों को मोबाइल फोन वितरित किए। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 15 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
थाना प्रभारियों को टैबलेट व उपनिरीक्षकों को मोबाइल वितरित किए

तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में जनपद पुलिस को अब तकनीकी संसाधनों से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा मंगलवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों को टैबलेट और उपनिरीक्षकों को मोबाइल फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नए कानूनों की गहराई से समझ और त्वरित कार्रवाई के लिए तकनीकी संसाधन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इससे न केवल पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और गति आएगी, बल्कि जनता को भी बेहतर सेवा का अनुभव होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह तकनीकी पहल जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत करेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर और क्षेत्राधिकारी लाइन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।