बच्चे के अपहरण व प्रताड़ना की महिला आयोग से शिकायत
देवरिया के चांदपुरा शेढ़ा गांव में एक महिला को उसके दूधमुंहे बच्चे के अपहरण के बाद घर से बेदखल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग को आवेदन देकर बच्चे की बरामदगी और अपनी सुरक्षा...

देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना क्षेत्र के चांदपुरा शेढ़ा गांव में महिला को घर से बेदखल करने की नीयत से उसके दूधमुंहे बच्चे का अपहरण कर तीन वर्षों से गायब कर रखा गया है। यही नहीं, उसका पति सादिक रजा उर्फ दुलारे, सास कमरून निशा सहित परिवार के अन्य सदस्य बार-बार उसको जान मारने की साजिश रचते हैं। ससुराल वालों के इन हरकतों से सहमी पीड़िता अस्माउल हुस्ना ने राष्ट्रीय महिला आयोग को आवेदन देते हुए बच्चे की बरामदगी व सुरक्षा की गुहार लगाई है।
आयोग ने पीड़ित के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी से जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। वहीं, एसएसपी ने देवरिया थाना से पीड़िता के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी। आयोग को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में चांदपुरा शेढ़ा गांव निवासी सादिक रजा से हुई। शादी के बाद से ही पति, सास-ससूर, ननद, देवर आदि दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। मजदूर होने के कारण उसके पिता उनकी मांगों को पूरा नहीं सके। इस पर पति व ससुराल वालों ने तीन साल पहले उसके दूधमुंहे बेटे का अपहरण कर लिया। उसका पता आज तक उसे नहीं मिला सका। इसका कोर्ट में केस चल रहा है। बताया कि उसके पति का कई लड़कियों से अवैध संबंध है। इसके साक्ष्य के तौर पर वीडियो और फोटो भी उसके पास मौजूद है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसकी हत्या कभी भी मारपीट या जहर दे कर सकते हैं।
वहीं, मामले में देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि पीड़िता को प्रताड़ित करने के आरोप में सादिक के चाचा मो. जसीम पूर्व में जेल भेज गया था। अभी वह बेल पर जेल से बाहर है। बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। बताया कि मामले में एसएसपी को रिपोर्ट सौंप दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।