Mass Feast Celebrated at Baba Adarsh Nath Shiv Temple on Hanuman Jayanti रोजा में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुआ भंडारा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMass Feast Celebrated at Baba Adarsh Nath Shiv Temple on Hanuman Jayanti

रोजा में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुआ भंडारा

Shahjahnpur News - रोजा में बाबा आदर्श नाथ शिव मंदिर पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई और नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 15 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
रोजा में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुआ भंडारा

रोजा में मालगोदाम में बाबा आदर्श नाथ शिव मंदिर पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उससे पहले हनुमान जी की मूर्ति की के साथ नगर में शोभा यात्रा निकलकर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान जयंती पर मंदिर में शनिवार से हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शुरू हुआ था। जिसमें पूजा अर्चना और हवन कर सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गया। शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर रेलवे कालोनी, बल्लियां, रोजा अड्डा, कैंटीन होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुई। उसके बाद हवन पूजन कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंगलवार को वही पर भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास गांव सहित सभी नगर वासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अनिल सिंह, पार्षद अरविंद राजपाल, हेमन्त रस्तोगी, जितेन्द्र तिवारी, रमेश बाजपेई, योगेन्द्र त्यागी, उमेश राठौर, आदित्य शुक्ला, दिनेश शर्मा, सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी, नीरज पांडे, चंदन बाजपेई, अशोक शर्मा आदि लोग मौजूद थे |

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।