किसानों के बीच किया गया सोलर पम्प सेट का वितरण
किसानों के बीच किया गया सोलर पम्प सेट का वितरणकिसानों के बीच किया गया सोलर पम्प सेट का वितरणकिसानों के बीच किया गया सोलर पम्प सेट का वितरणकिसानों के ब

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह खेल मैदान में मंगलवार को किसान समृद्धि योजना, आत्मा चतरा के सौजन्य से प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लगभग सोलह योग्य कृषक लाभुकों के बीच में सोलर सहित पम्प सेट का वितरण जिप सदस्य रामसेवक दांगी, प्रमुख मनीषा कुमारी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी के द्वारा किसानों के बीच में किया गया। इस मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी ने कहा कि सोलर पम्प सेट किसानों को मिलने से किसान आसनी से अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे। जिससे किसानों को सब्जियों के लागत में काफी राहत मिलेगी। वहीं प्रमुख मनीषा कुमारी ने बताया कि किसानों को पम्प सेट मिलने से बिजली की खपत नहीं होगी। जिससे किसानों को सब्जी उपजाने में सुविधा मिलेगी। इस दौरान पम्प सेट मिले सभी किसान काफ़ी उत्साहित दिया दिखे। इस मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी मोहम्मद असलम, बीटीएम रवि कुमार, संतोष कुमार दांगी सहित कई कृषक मित्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।