मुख्य बाजार में अतिक्रमण से जाम लग रहा
पलवल के बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग परेशान हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने सामान रखकर अतिक्रमण किया है। नगर परिषद के चेयरमैन का कहना है कि दुकानदारों को...

पलवल, संवाददाता। शहर के बजार में अतिक्रमण से जाम लग था है। इससे लोग परेशान हैं। दुकानों के सामने अतिक्रमण से जाम में पुलिस अधिकारियों सहित अन्य गाड़ियां भी फंसी रहती हैं। लोगों का आरोप है कि पलवल के बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। मुख्य बाजार मीनार गेट के पास अतिक्रमण अधिक है। आरोप है कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण मीनार गेट से लेकर रेलवे रोड तक दुकानदारों में अतिक्रमण करने की होड़ लगी हुई है। इससे बाजार में सामान खरीदने आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही। बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बस अड्डा चौक पर ऑटो चालकों और रेहड़ी वालों ने मनमानी की हुई है। व्यापार मंडल के प्रधान बलराम गुप्ता का कहना है कि बाजार में अतिक्रमण से आम जनता को ही नहीं दुकानदारों को भी परेशान होती है। दुकानदारों से समय-समय पर रोड पर अतिक्रमण न करने की अपील की जाती है।
मामले में नगर परिषद के चेयरमैन डॉक्टर यशपाल का कहना है कि बाजारों में हो रहे अतिक्रमण को लेकर विभाग की तरफ से लगातार दुकानदारों को जागरूक किया जाता है। अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर उस पर जुर्माना लगाया जाता है। बाजार के मुख्य चौराहों से रेहड़ी वालों को हटाया जाता है। सड़क के उपर रखे दुकानदारों के सामान को हटाया जाता है और आगे अतिक्रमण ना करें इसके लिए भी सख्त चेतावनी दी जाती है।
इन स्थानों पर परेशानी
आगरा चौक से लेकर पुराना सोहना मोड़, मीनार गेट, बस अड्डा रोड, रेलवे रोड, कमेटी चौक, मालगोदाम रोड, पुराना जीटी रोड पर अतिक्रमण से लोगों को परेशानी हो रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।