Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsWorld Art Day Celebrated at Shri Sanatan Dharma College with Painting Competitions
पिछवाई चित्र प्रतियोगिता में निशात अव्वल
रुड़की, संवाददाता। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को चित्रकला विभाग की ओर से विश्व कला दिवस मनाया गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 15 April 2025 06:16 PM

श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को चित्रकला विभाग की ओर से विश्व कला दिवस मनाया गया। जिसमें छात्राओं के लिए पोट्रेट पेन्टिंग तथा पारम्परिक भारतीय कला पिछवाई चित्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अलका आर्य ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चित्रकार लिओनार्दो दा विंची के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विश्व कला दिवस को मनाया जाता है। इसके लिए हर वर्ष एक थीम भी निर्धारित की जाती है। पिछवाई पेंटिंग्स प्रतियोगिता में निशात प्रथम, प्रीति नेगी द्वितीय और गरिमा तृतीय स्थान पर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।