शांतिपुरी में नाला जाम, सड़क पर पानी जर्जर सड़क-टूटे स्लैब से बढ़ी परेशानी
शांतिपुरी मोहल्ला में सड़क और नाले की स्थिति बहुत खराब है। नाले का पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे जलजमाव और दुर्घटनाएं होती हैं। लोग निगम प्रशासन की ओर उम्मीद भरी नजरें उठाए हुए हैं, लेकिन...
शहर के शांतिपुरी मोहल्ला में समस्याओं का अंबार है। यहां की प्रत्येक गली में सड़क व नाला क्षतग्रिस्त है। शहर के वार्ड नंबर - 22 अंतर्गत शांतिपुरी में मुख्य सड़क व नाला पूरी तरह से क्षतग्रिस्त हो चुका है। लगभग सभी गलियों में वर्षों से नाला जाम है। इस कारण से खासकर शांतिनिकेतन जुबली स्कूल होकर मोहल्ला ले में अंदर जानेवाली मुख्य सड़क जगह-जगह से टूट गयी है। थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है। नाला जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी व कचरा बहता रहता है। इसी सड़क से होकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने व दफ्तर जाने की मजबूरी है। खासकर, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए सड़क मुसीबत बन गई है। नाले का स्लैब जगह-जगह टूटा है। कई जगह तो बीच सड़क से नाले का स्लैब गायब है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऑटो चालक मोहल्ला में जाना नहीं चाहते।
अभय कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, आलोक उपाध्याय, अमर कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, आशु श्रीवास्तव, चंचलेश कुमार ने बताया कि नाला क्षतग्रिस्त होने व कचरा भरा होने के कारण इसमें घास उग आयी है। अमूमन सभी गलियों का नाला जाम है। जलजमाव से सड़क टूटने लगी है। स्लैब उखड़ चुके हैं। झाड़ू लगाने भी अब कोई कर्मी नियमित रूप से नहीं आता है। यहां के लोग अब निगम प्रशासन की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। मगर, समस्या समाधान को लेकर किसी का कदम नहीं उठ रहा है। लोग शिकायत करके थक चुके हैं।
निगम को टैक्स देते, सुविधाएं नहीं मिलतीं
सौरभ सिंह, संदीप सिंह, नक्किी सिंह, प्रभुनारायण सिंह चौहान, ओमप्रकाश सिंह, मुकेश कुमार व मणिभूषण कुमार ने बताया कि मोहल्ला में स्कूल होने के कारण बड़ी संख्या में लोग किराया पर घर लेकर यहां रहते हैं। अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं। अपने बच्चों की पढ़ाई व उनके बेहतर भवष्यि का सपना संजोए लोगों को यहां गांव से भी खराब सुविधा मिल रही है। हम निगम को टैक्स तो देते हैं पर उस अनुरूप सुविधाएं नहीं मिलतीं। शांतिपुरी मोहल्ला के मुख्य नाला की समुचित निकासी नहीं है। मुहल्ले में अंदर नाले को अधूरा छोड़ दिया गया है।
नाला जाम होने से जलजमाव, गली की सड़क क्षतग्रिस्त
लोगों ने बताया कि मोहल्ला ल गलियों में नाला जाम है। नाला की निकासी सही से नहीं हो पाती है। घरों से पानी ज्यादा रिलीज होने पर नाला ओवरफ्लो होकर मोहल्ला ल सड़क पर बहता रहता है। इससे आने-जाने में दक्कित होती है। पानी जमा होने से मोहल्ला की सड़क व नाला भी कई जगह क्षतग्रिस्त हो गयी है।
नाला का स्लैब टूटा, गिरकर घायल हो रहे लोग
मोहल्ला के लोगों ने बताया कि नाला पुराना होने के कारण कई जगह क्षतग्रिस्त है। नाला के कई स्लैब भी टूट चुके हैं। इससे बीच सड़क से स्लैब हट गया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बच्चे व बुजुर्ग अक्सर रात में गिरकर घायल हो जाते हैं। बाइक व कार चलानेवालों को भी दक्कित होती है। ऑटो चालक गली में आना नहीं चाहते। जलजमाव से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। इससे लोगों को महामारी व जलजनित बीमारी का डर सताने लगा है। मुख्य सड़क व गली का नाला जाम होने से मच्छरों का प्रकोप है। मुख्य नाला खुला होने से घास उग आयी है।
शिकायतें
1.शांतिपुरी में मुख्य सड़क का नाला जाम है। इसके निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। सड़क टूटने लगी है।
2.नाला निकासी नहीं होने से मोहल्ला में जलजमाव की स्थिति रहती है। दोपहर बाद नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है।
3.मोहल्ला में नियमित रूप से कचरा का उठाव नहीं होता है। इससे मुहल्ले में ही सड़क किनारे लोग कचरा जमा करते हैं।
4.मोहल्ला में अब नियमित रूप से झाड़ू लगाने के लिए भी कर्मी नहीं आते हैं। इससे सड़क पर गंदगी पसरी रहती है।
5.शांतिपुरी मोहल्ला की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक रहता है। इससे हमेशा अनहोनी का डर बना रहता है।
सुझाव
1.नाला निकासी की व्यवस्था हो। इससे मुहल्ले में जलजमाव नहीं होगा। साथ ही नाला का पानी लोगों के घर में नहीं जा सकेगा।
2.मुख्य सड़क व गलियों में नाले के टूटे स्लैब का नर्मिाण किया जाए। इसकी मरम्मत होने से गिरने का डर नहीं रहेगा।
3.इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को बीमारियों की आशंका सता रही है। कीटनाशक का छिड़काव कराना चाहिए।
4.मोहल्ला में नियमित रूप से कचरा उठाव की व्यवस्था की जाए। इससे मुहल्ले में सड़क किनारे कचरा जमा नहीं हो सकेगा।
5.मोहल्ला की क्षतग्रिस्त सड़क की मरम्मत करायी जाए। इससे लोगों को सुविधा होगी। आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।