Tragic Drowning Incident in Kalyanpur 25-Year-Old Tarun Kumar Dies in Ganga River मृतक युवक का शव खजूरी पहुंचते ही मचा कोहराम, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Drowning Incident in Kalyanpur 25-Year-Old Tarun Kumar Dies in Ganga River

मृतक युवक का शव खजूरी पहुंचते ही मचा कोहराम

कल्याणपुर के खजूरी गांव में सोमवार की रात तरुण कुमार का शव पहुंचते ही परिवार और गांव में मातम छा गया। 25 वर्षीय तरुण की बनारस में गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। उसके पिता और मां का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 15 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
मृतक युवक का शव खजूरी पहुंचते ही मचा कोहराम

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत खजूरी गांव में सोमवार की देर रात मृतक युवक का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार सहित आस-पास के घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था। पिता दिनेश महतो एवं मां का रोते रोते बुरा हाल था। ज्ञात हो की सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बनारस में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान सीढ़ी पर से पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूब जाने के कारण दिनेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार उर्फ गोलू की मौत हो गई। सोमवार की देर रात मृतक युवक का शव खजूरी गांव पहुंचा। स्थानीय मुखिया राम विनोद महतो, पैक्स अध्यक्ष रामबली महतो, पंसस जनार्दन ठाकुर, पूर्व मुखिया बैद्यनाथ पासवान, नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान, भोला राय, जितेंद्र कुमार एवं सरपंच उपेंद्र राम सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।