प्रोन्नति व सेवा निरंतरता के लिए शिक्षकों का जारी रहेगा संघर्ष
मुजफ्फरपुर में शिक्षकों ने 12 वर्षों की सेवा पर कालबद्ध प्रोन्नति के स्थगन के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। शिक्षक संघ ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की और विभागीय लापरवाही के कारण वेतन न...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रोन्नति एवं सेवा निरंतरता को लेकर शिक्षकों ने संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है। 12 वर्षों की सेवा पर कालबद्ध प्रोन्नति देने का प्रावधान है। ऐसा आदेश निकालकर फिर इसे स्थगित कर दिये जाने से शिक्षक आक्रोशित हैं। आक्रोशित शिक्षकों ने मंगलवार को बैठक कर आंदोलन के स्वरूप पर चर्चा की।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में हुई। अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली के तहत आठ वर्षों की सेवा पर प्रमोशन का लाभ एवं 12 वर्षों की सेवा पर कालबद्ध प्रोन्नति देने का प्रावधान है। पिछले दिनों डीपीओ स्थापना द्वारा कालबद्ध प्रोन्नति का पत्र निर्गत किया गया, किंतु अगले ही दिन पे मैट्रिक स्पष्ट नहीं होने का बहाना बनाते हुए उस पत्र का स्थगन आदेश निर्गत कर दिया गया। जबकि, दर्जनों जिलों में कलबद्ध प्रोन्नति का कार्य तेज गति से चल रहा है और नियमावली में वर्णित प्रमोशन के साथ इंक्रीमेंट वृद्धि का लाभ दिया जा रहा है।
शिक्षक संघ ने कहा कि सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के साथ भी ऐसा ही रवैया अपनाया जा रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण 500 से अधिक शिक्षकों का ऑन बोर्डिंग नहीं हुआ है। प्रान जेनरेट के लिए शिक्षक ऑफिस का चक्कर काटते रहते हैं। प्रान जेनरेट नहीं होने के कारण जिले में लगभग 3000 शिक्षकों को नियुक्ति के बाद भी वेतन नहीं मिल पाया है। अधिकारी इन समस्याओं का समाधान करें, अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। बैठक में श्रीकांत राय, राजेश कुमार राय, उमाशंकर प्रसाद, सैयद अली इमाम समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।