YRKKH Twist: कृष जॉइन करेगा पौद्दार फर्म, अभिरा को स्पेशल सरप्राइज देगा अरमान
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा ही हैरान कर देने वाला ट्विस्ट आएगा। संजय बंसल का बेटा कृष बंसल, पौद्दार फर्म जॉइन करेगा। उसका निर्णय जान चारू दंग रह जाएगी।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 15 अप्रैल: कृष जिन लोगों के साथ काम करता है, वे लोग उसे धोखा देंगे। ऐसे में कृष, फूफा-सा की मदद लेगा। कृष समझ जाएगा कि उसके पिता सही कहते थे। वह अपने पिता से बात करेगा और पौद्दार फर्म जॉइन कर लेगा। चारू, कृष को फर्म में देखकर दंग रह जाएगी। चारू को लगेगा कि जिस तरह फूफा-सा ने उसे ब्लैकमेल किया ठीक उसी तरह वह कृष को भी ब्लैकमेल कर रहे हैं। जब चारू, कृष से बात करेगी तब कृष उसे बताएगा कि ये उसका निर्णय है।
इधर चारू को कुछ समझ नहीं आएगा। उधर अभिरा अपने बच्चे और रूही के लिए परेशान रहेगी। रूही, अभिरा से माफी मांगेगी और कहेगी कि वह अब कभी कॉफी नहीं पीएगी। अभिरा को शांत कराने के लिए रूही उसे बता देगी कि आज उसने और अरमान ने पहली बार पूकी की हार्टबीट सुनी। अभिरा दंग रह जाएगी। वह वहां से चली जाएगी और गार्डन में जाकर रोने लगेगी।
अरमान, अभिरा को सरप्राइज देगा। वह आसमान में आतिशबाजियां करवएगा और लिखवाएगा, ‘आई लव यू पूकी की मम्मा।’ इसके बाद जब अभिरा अपने आंसू पोछेगी तब उसे उसके साइड में रखा गिफ्ट नजर आएगा। गिफ्ट बॉक्स के अंदर एक रिमोर्ट होगा। जब अभिरा उस रिपोर्ट पर बने प्ले बटन को दबाएगी तब उसे पूकी की हार्टबीट सुनाई देगी। वह खुश हो जाएगी।
अरमान, अभिरा के पास आएगा और कहेगा कि उसने उसके लिए पूरी की हार्टबीट रिकॉर्ड कर ली थी। अभिरा खुश हो जाएगी और कहेगी कि आज से यही उसका फेवरेट सॉन्ग होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।