समाजसेवी ने निजी खर्च से बनाया सड़क
समाजसेवी ने निजी खर्च से बनाया सड़क समाजसेवी ने निजी खर्च से बनाया सड़क समाजसेवी ने निजी खर्च से बनाया सड़क समाजसेवी ने निजी खर्च से बनाया सड़क समाजसेवी न

कुंदा, प्रतिनिधि। समाजसेवी कमलदेव कुमार यादव ने अपने निजी खर्च से सड़क बनवाया है। सरकारी उदासीनता का दंश झेलते हुए नवादा पंचायत के सिंदरी गांव के ग्रामीणों के साथ समाजसेवी कमलदेव यादव व ग्रामीणों ने सामुदायिक एकता का मिसाल कायम करते हुए अपने निजी खर्च से सिंदरी आंगनबाड़ी केंद्र से राजेश गंझू के घर तक कच्चे सड़क को पोकलेन मशीन की सहायता से मरम्मत कर आवागमन युक्त बनाया। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। युक्त कच्चे सड़क को आवागमन युक्त बनाने की पहल मे समाजसेवी कमलदेव यादव का अहम योगदान रहा। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षो से वे सरकार से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने अपने निजी खर्च से सड़क बनाने का निर्णय लिया। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें आवागमन में आसानी होगी और उनके बच्चों को स्कूल जाने में भी सुविधा होगा। ग्रामीणों ने सरकार से एक बार पुन: मांग की है कि वे इस सड़क को पक्का बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।