Ibrahim Ali Khan reacted on the criticism on his first film nadaaniyan released on ott netflix इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ के फेलियर पर रिएक्ट किया, कहा- एक लीड एक्टर के तौर पर मैंने…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIbrahim Ali Khan reacted on the criticism on his first film nadaaniyan released on ott netflix

इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ के फेलियर पर रिएक्ट किया, कहा- एक लीड एक्टर के तौर पर मैंने…

  • इब्राहिम अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद पहला इंटरव्यू दिया है। उन्होंने अपने से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सिस पर रिएक्ट किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ के फेलियर पर रिएक्ट किया, कहा- एक लीड एक्टर के तौर पर मैंने…

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ लोगों को पसंद नहीं आई। दिग्गज एक्ट्रेस और इब्राहिम की दादी शर्मिला टैगोर ने भी यही कहा कि उन्हें इब्राहिम बहुत हैंडसम लगे, लेकिन उन्हें फिल्म अच्छी नहीं लगी। ऐसे में इब्राहिम से उनकी पहली फिल्म को मिल रही आलोचना पर रिएक्ट करने को कहा गया। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

इब्राहिम ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोगों को उनकी पहली फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं। इब्राहिम बोले,, “सोशल मीडिया नफरत से भरी दुनिया है। उन्होंने इसे बहुत तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की। हां! मैं ये बात को मानता हूं कि एक लीड एक्टर के तौर पर मैंने जो कुछ भी किया है उससे कहीं ज्यादा करने की जरूरत है। मुझे पता है कि मैं कर सकता हूं और विश्वास है कि मैं करके दिखाऊंगा। लेकिन मैं अपनी पहली फिल्म से खुश हूं।”

इब्राहिम से पूछा गया कि क्या नादानियां की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार पर हमला करना ‘जरूरी’ था? इस पर इब्राहिम ने कहा, “मुझे पता है कि मुझे ऐसे रिएक्ट नहीं करना चाहिए थी, लेकिन मैं अभी नया हूं। जब उन्होंने मेरे शरीर के बारे में बोला, तो मुझे लगा कि बहुत खराब कमेंट है। लेकिन, मैं समझ गया हूं कि अब मुझे खुद पर और ज्यादा नियंत्रण रखना है। मुझे ऐसे रिएक्ट नहीं करना है। ऐसा दोबारा नहीं होगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।