कई एक्ट्रेसेस ने अपने फेस की सर्जरी करवाई है। हालांकि इनमें से कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जिनकी सर्जरी गलत हो गई और उनका चेहरा बहुत ज्यादा बदल गया। बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में।
मौनी रॉय को हाल ही में इवेंट में स्पॉट किया गया और इस दौरान उनके लुक को देखकर सबको झटका लगा। सब कमेंट्स कर रहे थे कि मौनी ने नई सर्जरी करवाई है जिससे उनका चेहरा खराब हो गया है। हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि वह इन बातों पर ध्यान नहीं देती हैं।
टार्जन फिल्म की लीड एक्ट्रेस रहीं आयशा टाकिया का चेहरा तो पहले से काफी बदल गया है। आयशा की तो कई बार फोटोज देखकर लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं कि उनका चेहरा अब अच्छा नहीं लगता है। हालांकि आयशा ने कभी यह माना नहीं है कि उन्होंने सर्जरी करवाई है।
कोएना मित्रा जो अपने आइटम सॉन्ग्स को लेकर काफी पॉपुलर रही हैं, उन्होंने अपने नाक की सर्जरी करवाई थी। हालांकि सर्जरी के बाद उनकी बोन्स में हड्डी आने लगी थी। कोएना ने खुद इस बारे में बताया था।
शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली वाणी कपूर जब फिल्म बेफिक्रे में नजर आईं तो सब हैरान हो गए थे। वाणी की फोटोड देखकर यही कहा गया कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है। उनका चेहरा अजीब लगता था। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात को कभी नहीं माना है।
श्रुति हासन जो कमल हासन की बेटी हैं वह भी खुद मान चुकी हैं कि उन्होंने नोज सर्जरी करवाई थी।
शिल्पा शेट्टी ने नाक की सर्जरी करवाई थी। एक्ट्रेस ने खुद नाक को शेप देने की बात नानी थी।
गौहर खान ने लिप सर्जरी करवाई थी, लेकिन जैसा वह चाहती थीं वैसा लुक आया नहीं और इससे वह काफी निराश थीं।