पोस्टर प्रतियोगिता में शशांक प्रथम, कनिष्ठिक दूसरे स्थान पर रहीं
Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के चित्रकला विभाग ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक प्रेरणादायक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर...
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करना था। प्रतियोगिता का विषय महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता रहा, जो आज के समय की एक बेहद प्रासंगिक और संवेदनशील आवश्यकता को रेखांकित करता है। निहारिका सिंह, स्वाती, कनिष्ठिका, कनकलता, प्रिया शर्मा, सबा, शशांक शुक्ला, रेखा देवी, सनी और श्वेता जैसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपने चित्रों के माध्यम से नारी के सशक्त स्वरूप, आत्मनिर्भरता की भावना और सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता को प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया।प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के अनुसार बीए छठे सेमेस्टर के छात्र शशांक शुक्ला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर कनिष्ठिका बीए छठा सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर सबा बीए छठा सेमेस्टर और चतुर्थ स्थान पर कनकलता बीए चतुर्थ सेमेस्टर रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।