अमेठी:चलती ट्रेन से तीन युवतियां कूदीं, घायल
Gauriganj News - चलती ट्रेन से तीन युवतियां कूदीं, घायल चलती ट्रेन से तीन युवतियां कूदीं, घायल

चलती ट्रेन से तीन युवतियां कूदीं, घायल चलती ट्रेन से तीन युवतियां कूदीं, घायल
अमेठी।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तीन युवतियां चलती ट्रेन से कूदने से घायल हो गई। रेलवे पुलिस ने उनका इलाज सीएचसी अमेठी में कराया। रायबरेली जिले की निवासी मोहम्मद सुहैल की 19 वर्षीय पुत्री साहिबा व 20 वर्षीय साहिमा तथा गुलाम मोहम्मद की 18 वर्षीय साजिया मंगलवार को रायबरेली से जायस जाने के लिए समर स्पेशल ट्रेन में चढ़ी थी। लेकिन ट्रेन जायस में नहीं रुकी तो तीनों घबड़ा गई। अमेठी रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन थोड़ा धीमी हुई तब तीनों एक-एक कर प्लेटफार्म पर कूद गईं। जिससे तीनों चोटिल हो गई। जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस ने तीनों को सीएचसी ले जाकर इलाज कराया। चौकी प्रभारी रेलवे पुलिस ने बताया कि तीनों का इलाज कराकर उनके घर भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।