Manoj Bajpayee Rejected These Blockbuster Hit Movies Few Done by Aamir Khan and Irrfan Later मनोज बाजपेयी ने ठुकरा दी थीं ये सुपरहिट फिल्में, आमिर से लेकर सैफ तक की लग गई लॉटरी
Hindi Newsफोटोमनोरंजनमनोज बाजपेयी ने ठुकरा दी थीं ये सुपरहिट फिल्में, आमिर से लेकर सैफ तक की लग गई लॉटरी

मनोज बाजपेयी ने ठुकरा दी थीं ये सुपरहिट फिल्में, आमिर से लेकर सैफ तक की लग गई लॉटरी

  • Manoj Bajpayee Rejected Movies: मनोज बाजपेयी की पारखी नजरें स्क्रिप्ट चुनने में माहिर हैं। लेकिन कुछ मौकों पर उनसे भी चूक हुई है। जानिए उन फिल्मों के बारे में जो मनोज बाजपेयी ने छोड़ीं तो किसी और स्टार की किस्मत का ताला खुल गया।

Puneet ParasharTue, 15 April 2025 05:33 PM
1/7

मनोज बाजपेयी ने रिजेक्ट कर दी थीं ये कल्ट फिल्में

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी गजब की अदाकारी से हर फिल्म का चार्म बढ़ा देते देते हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लेकर 'शूल' और 'फैमिली मैन' जैसे कमाल के प्रोजेक्ट कर चुके मनोज ने कुछ फिल्में अलग-अलग वजहों से ठुकरा दी थीं, लेकिन ये फिल्में जिसे मिलीं उसकी तो जैसे लॉटरी ही निकल पड़ी। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों और पहले मनोज को ऑफर हुए इन किरदारों के बारे में।

2/7

पान सिंह तोमर

इरफान खान की फिल्म 'पान सिंह तोमर' को उनकी कुछ सबसे कमाल की क्रिएशन्स में गिना जाता है। यह फिल्म पहले मनोज बाजपेयी के हिस्से में आई थी, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो मेकर्स को इसके लिए इरफान से बेहतर एक्टर नहीं मिला।

3/7

रंग दे बसंती

'रंग दे बसंती' को आमिर खान की कुछ सबसे कमाल की फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में आमिर खान ने दलजीत उर्फ डीजे का किरदार निभाया था। यह रोल पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर किया गया था।

4/7

दंगल

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भी पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर हुई थी, लेकिन आमिर वाला किरदार नहीं। बल्कि गीता फोगाट के कोच वाला किरदार मनोज को ऑफर हुआ था।

5/7

देवदास

शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' ब्लॉसबस्टर हिट थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चुन्नीलाल का किरदार पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर हुआ था, जिसे बाद में जैकी श्रॉफ ने किया और हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

6/7

ओंकारा

ओंकारा को बॉलीवुड की कुछ सबसे कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म से लंगड़ा त्यागी का किरदार तो आपको याद ही होगा, लेकिन क्या आपको यह बता है कि वो रोल पहले मनोज बाजपेयी को मिला था जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। बाद में यह किरदार सैफ अली खान ने किया और काफी पसंद किया गया।

7/7

भूत

अजय देवगन की फिल्म 'भूत' काफी वक्त तक दर्शकों की पहली पसंद रही और टीवी पर इसे कई बार री-टेलीकास्ट किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें अजय देवगन वाला रोल पहले मनोज बाजपेयी को मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।