गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए 11 करोड़ से बनेंगे गाइड बांध
Balrampur News - तैयारी बलरामपुर, संवाददाता। बाढ़ से पूर्व राप्ती नदी के कटान को रोकने के

तैयारी बलरामपुर, संवाददाता।
बाढ़ से पूर्व राप्ती नदी के कटान को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सदर तहसील के चौका कलॉ, रसूलाबात व सेमरहना गांव के पास गाइड बांध एवं बलरामपुर भड़रिया तटबंध पर परक्यूपाइन का कार्य कराया जाएगा। करीब 11 करोड़ से गाइड बांध निर्माण कराने की तैयारी विभाग की है।
बाढ़ की विभीषिका से शहर व गांवों को बचाने के लिए जिले के तीनों तहसीलों में 17 तटबंध हैं। प्रति वर्ष राप्ती नदी व पहाड़ी नालों की बाढ़ से 300 से अधिक गांव प्रभावित होते हैं। इस बार जिला प्रशासन ने बाढ़ से पूर्व बचाव कार्य को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत चौकाकलॉ गांव में एक करोड़ 65 लाख से 250 मीटर गाइड बांध बनाया जाएगा। साथ ही परक्यूपाइन बिछाई जाएगी। गाइड बांध बनने से लगभग आठ हजार की आवादी व तीन हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि के सुरक्षित होने का अनुमान है। इसी प्रकार सेमरहना गांव में 400 मीटर गाइड बांध निर्माण में दो करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। करमहना तटबंध पर रसूलाबाद गांव में एक करोड़ 32 लाख की लागत से परक्यूपाइन का कार्य किया जाएगा। बलरामपुर भड़रिया तटबंध पर बगडिहिवा व हरबसपुर गांव की सुरक्षा के लिए पांच करोड़ 52 लाख की लागत गाइड बांध का निर्माण होगा। बीते दिनों डीएम पवन अग्रवाल ने चौकाकलॉ गांव के निरीक्षण के दौरान बाढ़ खंड के सहायक अभियंता अंकित कुमार वर्मा को गाइड बांध निर्माण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए थे। उन्होंने सभी परियोजनाओं को जल्द ही पूरा करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।