गर्मी छुट्टी के बाद मिलेगी पिंक बस की सुविधा
गर्मी की छुट्टियों के बाद भागलपुर और पूर्णिया में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू होगी। इस सेवा में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और रेलवे स्टेशन को ध्यान में रखकर मार्ग तैयार किए गए हैं। बस सुबह 8 से रात 8...

गर्मी छुट्टी के बाद मिलेगी पिंक बस की सुविधा - भागलपुर और पूर्णिया को मिलेगी दो - दो बसें
- स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन मार्ग तैयार
- बस संचालन के लिए रूट कर लिए गए चिन्हित
- बीस हजार से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ
- बीएसआरटी बस संचालन के लिए कर रही है सर्वे
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जून के पहले सप्ताह में पिंक बस के आने की संभावना है। बस जल्दी से आए इसको लेकर भागलपुर और पूर्णिया बस डिपो के प्रबंधक ने कागजी कार्रवाई पूरा कर लिया है। सिर्फ बस के आने का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि महिलाओं,स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के लिए पिंक बस चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। यह सुबह आठ से रात के आठ बजे तक चलेगी। इस दौरान बस को विभिन्न मार्गों पर चलाया जाएगा। इसमें तमाम स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि को ध्यान में रखकर मार्ग तैयार किया गया है। इस बस में केवल महिलाएं और छात्राएं ही बैठ सकती हैं। बस में मनोरंजन के लिए ऑडियो की सुविधा रहेगी। इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं के साथ तमाम छात्रवृत्ति की जानकारी दी जाएगी। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा नही हो इसका विशेष घ्यान रखा जाएगा। सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय थाना और यातायात पुलिस को कई तरह के दिशा निर्देश है।
भागलपुर, पूर्णिया को मिलेगी दो - दो पिंक बसें
पिंक बस की सुविधा एक साथ उतर पूर्व के दो प्रमंडल में शुरू की जाएगी। इसमें भागलपुर के अलावा पूर्णियां शामिल है। उद्घघाटन पटना में किया जाएगा। इन जगहों पर परिचालन की सफलता के बाद सभी जिला मुख्यालय में पिंक बस चलाने जाने का प्रस्ताव है। पहले चरण में भागलपुर और पूर्णिया को दो - दो पिंक बसें मिलेगी ।
कोट
पिंक बस का और इंतजार करना होगा। अब गर्मी छुट्टी के बाद ही बस की सुविधा मिलेगी। विभागीय स्तर से इस मामले पर कागजी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
- अजिताभ कुमार, प्रमंडलीय बस प्रबंधक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।