महिलाओं को दी योजनाओं की जानकारी
Gorakhpur News - गोरखपुर में सिद्धि विनायक वूमेन स्ट्रेंथ सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि सरकार आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण और...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पादरी बाजार में सिद्धि विनायक वूमेन स्ट्रेंथ सोसाइटी के तत्वावधान में जिला ग्रामोद्योग और उद्योग भवन के अधिकारियों ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ आर्थिक स्वावलंबन के कार्यक्रम को संचालित कर रही है। उद्योग विभाग के अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार 21 से 40 साल के उम्र की महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दे रही है। महिला उद्यमी संगीता पांडेय ने अपने संघर्ष के अनुभवों को साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।