Boundary Wall Demolished by Thugs in Pratappur Victims Seek Justice दस वर्ष पहले दिया हुआ बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन से किया जमीन दोज, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsBoundary Wall Demolished by Thugs in Pratappur Victims Seek Justice

दस वर्ष पहले दिया हुआ बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन से किया जमीन दोज

दस वर्ष पहले दिया हुआ बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन से किया जमीन दोजदस वर्ष पहले दिया हुआ बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन से किया जमीन दोजदस वर्ष पहले दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 15 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
दस वर्ष पहले दिया हुआ बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन से किया जमीन दोज

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। दस वर्ष पहले दिया हुआ बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन से सोमवार की देर रात कुछ दबंगों के द्वारा गिरा दिया गया। इस संबंध में पीड़ित परिवारों ने कुंदा थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित कुंदा थाना क्षेत्र के पिंजनी गांव निवासी मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह जमीन वर्ष 2005 में केवाला रजिस्ट्री से लिये थे जिसका खाता नम्बर 140 प्लॉट 886 है इस जमीन का दाखिल खारिज एवं ऑनलाइन रसीद भी अंचल कार्यालय के द्वारा निर्गत है। कई बार इस जमीन का मापी भी कराया गया है। किसी तरह से कोई विवाद नहीं इस जमीन पर खेती बारी भी कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार रात को कुंदा निवासी देवेंद्र कुमार राम उर्फ टूटू , विशाल बर्मा पिता देवेंद्र राम, शमी वर्मा आदि के द्वारा जेसीबी मशीन के द्वारा पूर्व में दिया गया बाउंड्री वाल को गिरा कर जमींदोज कर दिया गया है। वहीं कुंदा प्रतापपुर थाना के सर्किल इंस्पेक्टर अमरदीप कुमार से ने कहा कि जानकारी मिली है, जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।