शाहवाजनगर में रैली निकाल दिया शिक्षा का संदेश
Shahjahnpur News - ददरौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय शहबाजनगर ने स्कूल चलो अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। ग्राम प्रधान महेश चंद्र गौतम ने रैली की शुरुआत...

ददरौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय शहबाजनगर द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत छह से 14 वर्ष तक के समस्त बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत ग्राम प्रधान महेश चंद्र गौतम द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। यह रैली गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई हर बच्चे का है अधिकार, पूरी शिक्षा पूरा प्यार जैसे नारों से शहबाजनगर की गलियां गूंज उठीं। बाद में विद्यालय प्रांगण में एक सभा में परिवर्तित हो गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर और गगनभेदी नारों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेश गौतम ने अभिभावकों से अपील की कि, वे अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन अवश्य कराएं और उन्हें नियमित विद्यालय भेजें। शिक्षक नेता रवींद्र पाल प्रजापति ने भी सभी बच्चों के नामांकन के साथ-साथ उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही। रैली को सफल बनाने में शिक्षिका शबाना रहमान, विमलेश तिवारी, राजकौर, महापारा, केसर शफीक, गजाला परवीन, अनुराधा सक्सेना तथा शिक्षक प्रशांत गौड़, प्रदीप कुमार, वासिफ हुसैन, तबस्सुम बेगम, लाला राम आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।