Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsElectric Pole Falls in Tikora 150 Homes Without Power for 17 Hours
पोल टूटने से 17 घंटे से टिकोरा गांव की बिजली गुल
Bahraich News - तेजवापुर में सोमवार शाम को टिकोरा से एकडला गांव जाने वाले मार्ग पर बिजली का पोल गिर गया। इससे 150 घरों की बिजली गुल हो गई। टिकोरा गांव में 17 घंटे तक बिजली नहीं आई। गांव के प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 15 April 2025 08:26 PM

तेजवापुर। टिकोरा से एकडला गांव जाने वाले मार्ग पर सोमवार शाम पांच बजे अचानक बिजली का पोल सड़क पर गिर गया। पोल गिरने के बाद भी टिकोरा गांव में लगभग एक घंटा तक बिजली रही। टिकोरा गांव में 17 घंटों से गांव की बिजली गुल रही। ग्रामीण प्रधान राम छबीले यादव,रामरुप, दिनेश,लेखपाल, मदनलाल,सनीदेवल, विनोद,ननकऊ ने बताया कि सोमवार शाम को अचानक बिजली का पोल गिरने से 150 घरों की बिजली गुल है। प्रधान ने बताया पोल टूटने की सूचना जेई को देना चाहा लेकिन उनका फोन नहीं। लाईनमैन आ करके बिजली काटी है। जेई ललित कुमार ने बताया कि पोल को सही कराकर बिजली आपूर्ति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।