हत्या या आत्महत्या! उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर खड़ी कार में मिली लाश, दिल्ली का है रजिस्ट्रेशन नंबर
- पुलिस ने बताया कि कार को 12 अप्रैल को साढ़े तीन बजे करीब जनपद की जवाड़ी चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग की ओर से आगे श्रीनगर की तरफ जाना पाया गया है।

उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में खड़ी दिल्ली नंबर की एक कार के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह कार नरकोटा में रेलवे प्रोजेक्ट के पास पिछले दो दिन से खड़ी हुई थी। सोमवार को जब आस-पास से बदबू आने लगी तो लोगों को शक हुआ।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर टीम ने मौके पर पहुंचगर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार के अंदर शव मिलने के बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या अब दोनों एंगल पर जांच करने में जुटी हुई है।
बदरीनाथ हाईवे पर बीते दो दिनों से नरकोटा के पास दिल्ली नंबर की एक लाल रंग की कार खड़ी थी। सोमवार को जब बदबू आने लगी तो नरकोटा के पास रेलवे प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कार का दरवाजा खोला गया। खड़ी कार के अंदर मिले शव की पहचान 47 वर्षीय अनूप सिंह पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सुल्तानपुर रोड, नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अनूप अपने दो चचेरे भाइयों के साथ 10 अप्रैल को दिल्ली से उत्तराखंड के कौसानी घूमने आए थे। लौटते वक्त 12 अप्रैल को रुद्रप्रयाग के आसपास अनूप ने दोनों चचेरे भाइयों को अपनी कार से उतार कर लौटने को कहा।
कहा कि वह कुछ दिनों बाद आएंगे। पुलिस ने बताया कि कार को 12 अप्रैल को साढ़े तीन बजे करीब जनपद की जवाड़ी चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग की ओर से आगे श्रीनगर की तरफ जाना पाया गया है।
घटना स्थल पर पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और यहां लिखे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो किसी महिला द्वारा कॉल रिसीव की गई। महिला ने बताया कि कार 24 डॉट कॉम के माध्यम से करीब सालभर पहले बेच दी गई थी।
उक्त महिला द्वारा कार 24 डॉटकॉम को इस बाबत सूचना दी गई, जिससे मृतक के घर से उसके भाई संजीव से पुलिस ने संपर्क किया। संजीव ने पुलिस को बताया कि चालक उनका सगा भाई है। बताया कि कुछ दिनों पूर्व अनूप अपने परिवार के दो चचेरे भाइयों के साथ 10 अप्रैल को दिल्ली से उत्तराखंड के कौसानी घूमने आए थे।
जिसके पुलिस ने मृतक के भाई संजीव से भी बात करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है। घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने बताया कि साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के लिए घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। जबकि पौड़ी जिले के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि कार में मिले मृतक के आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान 47 वर्षीय अनूप सिंह पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सुल्तानपुर रोड, नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।
कार चलने की स्थिति में न होने पर पुलिस ने रिकवरी वैन की मदद से वाहन को घटनास्थल से हटाया गया। इधर, पुलिस की सूचना पर परिजन दिल्ली से रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटना की जांच में जुटी है।
फॉरेंसिंक टीक को भी बुलाया
बदरीनाथ कार के अंदर शव मिलने के बाद पुलिस अब हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के मौत के असली कारणों की जांच करने के साथ ही साक्ष्यों को जुटाने का भी काम तेजी से शुरू कर दिया है। हत्या या फिर आत्महत्या की जांच करते हुए पुलिस ने पौड़ी से फॉरेंसिक टीम की फील्ड यूनिट को भी बुलाया है।
दिल्ली नंबर की है लाल रंग की कार
बदरीनाथ हाईवे पर जो लाल रंग की खड़ी कार (DL8CAU-5661) में शव बरामद किया गया है उसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली में हुआ है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि करीब एक साल पहले एक महिला ने यह कार बेच दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक अनूप के भाई संजीव से पुलिस ने संपर्क किया।
कार के अंदर मिलीं 2 शराब की बोतलें
हाईवे पर पिछले दो दिन से खड़ी कार के दरवाजे खोलने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार के अंदर शव मिलने के साथ ही पुलिस को दो शराब की बोतलों के साथ-साथ गिलास, नमकीन आदि के पैकेट भी मिले हैं। कार का एसी भी ऑन था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।