Fraudulent Credit Card Scheme Victim Files Complaint After Bank Account Misuse क्रेडिट कार्ड का लालच देकर धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFraudulent Credit Card Scheme Victim Files Complaint After Bank Account Misuse

क्रेडिट कार्ड का लालच देकर धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

Shahjahnpur News - कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने पुलिस और एसपी को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 15 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
क्रेडिट कार्ड का लालच देकर धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उसका खाता खुलवाकर धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़ित ने कोतवाली इंस्पेक्टर से लेकर एसपी तक को तहरीर दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू की। थाना कोतवाली के मोहल्ला खलीलगर्बी निवासी फारुक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई 31 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। उसने कहा कि वह एसबीआई से बोल रहा है। आपके मोबाइल पर क्रेडिट का कार्ड का ऑफर आया। वह अपने दो लाख रुपए का क्रेडिट कार्ड बनवा ले। जिससे वह ऑनलाइन शपिंग कर सकता है। कहीं से भी कोई सामान खरीद सकता है। उस अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कई तरह के लालच दिए की वह एसबीआई बैंक में खाता खुलवा लें और खाते में उस अज्ञात व्यक्ति का ही नंबर डलवा दे। फारूक ने 16 नवंबर को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा चौक निकट घंटाघर का जनसेवा केन्द्र से खाता खुलवा लिया। खाते में उस अज्ञात व्यक्ति का नंबर डलवा दिया। उसने कहा अपना क्रेडिट कार्ड बनवा लो। वह घर पर ही आ जाएगा। उसके बाद उसका नंबर बंद हो गया। उस व्यक्ति ने प्रार्थी फारूक के खाते में कई बार अज्ञात व्यक्तियों मुस्तकीम, दिलशाना, अजय, अकबर, शाहिद, हसरत, भीमराव, फैयाज कई अज्ञात व्यक्तियों से अलग-अलग धनराशि मंगाकर अपने खातों में गूगल पे और फोन पे से ट्रांसफर करता गया। फारूक को जब जानकारी हुई तब उसने बैंक जाकर अपना खाता होल्ड कराया। फारूक ने रिपोर्ट में बताया अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते का गलत इस्तेमाल कर कई लोगो और उससे ठगी की है। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सोमवार को मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।