Barouni Refinery Celebrates 134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar with Respect and Honor याद किये गये भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBarouni Refinery Celebrates 134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar with Respect and Honor

याद किये गये भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

बरौनी रिफाइनरी में भी मनाई गई बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती.. ओर से भी भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी। जयंती

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 15 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
याद किये गये भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

बीहट, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी की ओर से भी भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी। जयंती समारोह को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रभातफेरी के उपरांत रिफाइनरी टाउनशिप स्थित अंबेडकर पार्क में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कार्यकारी निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए न केवल अपने लिए सम्मानजनक स्थान बनाया बल्कि समूचे राष्ट्र को एक समतमूलक दिशा में ले जाने का काम किया। डा. अंबेडकर बहुआयामी व्यक्तित्व के साथ साथ भारत के संविधान निर्माता, आर्थिक योजनाकार, महिला एवं श्रमिक अधिकारों के समर्थक तथा समाजसुधारक थे। बरौनी रिफाइनरी के अधिकारी व कर्मी डा. अंबेडकर की जीवन से प्रेरणा लेकर समानता आर समरसता पूर्ण समाज निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है। सीएसआर और सीईआर पहलों के जरिये समाज के वंचित वर्गों के लिए भी अवसर सृजित करती रही है। बच्चों के द्वारा डा. अंबेडकर के जीवन व विचारों को रेखांकित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के सौजन्य से 100 महदलितों के बीच धोती, साड़ी, टीशर्ट तथा स्कूली बच्चों के बीख् स्कूल बैग समेत पठन सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर परियोजना एवं कोर गु्रप के कार्यकारी निदेशक संजय रायजादा, मानव संसाधन सीजीएम भास्कर हजारिका, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, अतिरिक्त संयुक्त सचिव संजीव कुमार, आईओओए के सचिव विनोद कुमार, सीईसी पीयूष राय, कार्पोरेट संचार की वरिष्ठ प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर समेत महाप्रबंधकगण समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।