पंचायत जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील
बरौनी बीडीओ ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में महिला संवाद कार्यक्रम और डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को सफल बनाने की अपील की। 19 अप्रैल से 17 मई तक महादलित मुहल्लों में विकास शिविर आयोजित...

बीहट। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभा भवन में मंगलवार को बरौनी बीडीओ ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर महिला संवाद कार्यक्रम तथा डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को सफल करने में सहयोग करने की अपील की गई। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से 17 मई तक प्रखंड के सभी 62 महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर तथा 102 ग्राम संगठनों में 17 अप्रैल से 14 जून तक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है। राज्य सरकार की पहल पर बिहार महादलित मिशन के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवे जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन होना है। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों को सभी प्रकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। मौके पर मुखिया मो. मोख्तार,्र राकेश कुमार, सच्चितानंद सिंह, अरविंद कुमार राय, शंभू शर्मा, सरपंच विजय कुमार, रामप्रकाश महतों, उपप्रमुख रूपम कुमारी, उपेन्द्र कुमार, महेश पासवान, पंकज रजक समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।