Bihar s Mahadalit Mission Women Dialogue Program and Development Camps Initiated पंचायत जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar s Mahadalit Mission Women Dialogue Program and Development Camps Initiated

पंचायत जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील

बरौनी बीडीओ ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में महिला संवाद कार्यक्रम और डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को सफल बनाने की अपील की। 19 अप्रैल से 17 मई तक महादलित मुहल्लों में विकास शिविर आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 15 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील

बीहट। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभा भवन में मंगलवार को बरौनी बीडीओ ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर महिला संवाद कार्यक्रम तथा डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को सफल करने में सहयोग करने की अपील की गई। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से 17 मई तक प्रखंड के सभी 62 महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर तथा 102 ग्राम संगठनों में 17 अप्रैल से 14 जून तक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है। राज्य सरकार की पहल पर बिहार महादलित मिशन के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवे जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन होना है। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों को सभी प्रकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। मौके पर मुखिया मो. मोख्तार,्र राकेश कुमार, सच्चितानंद सिंह, अरविंद कुमार राय, शंभू शर्मा, सरपंच विजय कुमार, रामप्रकाश महतों, उपप्रमुख रूपम कुमारी, उपेन्द्र कुमार, महेश पासवान, पंकज रजक समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।