आंधी के कारण जगन्नाथपुर के पास बिजली टावर गिर
आंधी के कारण जगन्नाथपुर के पास बिजली टावर गिर आंधी के कारण जगन्नाथपुर के पास बिजली टावर गिर

आंधी के कारण जगन्नाथपुर के पास बिजली टावर गिर अस्थावां, निज संवाददाता। कुछ दिन पहले आयी तेज आंधी के कारण अस्थावां प्रखंड स्थित जगन्नाथपुर गांव के पास 132 केवी अस्थावां-राजगीर पावर लाइन (लाइन संख्या एक व दो) के एक टावर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। टावर गिरने के कारण दोनों पावर लाइनों से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। विभाग के सहायक अभियंता लोकेश कुमार ने बताया कि तेज हवा की गति और खराब मौसम के कारण टावर गिरा है। विभाग की तकनीकी टीम मरम्मत कार्य में युद्धस्तर पर जुटी है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।