Power Corporation Chairman Ashish Goyal Warns Engineers on Revenue Recovery Performance राजस्व वसूली में पिछड़ रहे अभियंता, तैयार रहें कार्रवाई के लिए - डॉ. आशीष गोयल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Corporation Chairman Ashish Goyal Warns Engineers on Revenue Recovery Performance

राजस्व वसूली में पिछड़ रहे अभियंता, तैयार रहें कार्रवाई के लिए - डॉ. आशीष गोयल

Lucknow News - लखनऊ में पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने राजस्व वसूली में पिछड़ रहे अभियंताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने समीक्षा बैठक में सभी बिजली कंपनियों के एमडी को निर्देश दिया कि ऐसे अभियंताओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
राजस्व वसूली में पिछड़ रहे अभियंता, तैयार रहें कार्रवाई के लिए - डॉ. आशीष गोयल

लखनऊ, विशेष संवाददाता। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने राजस्व वसूली में पिछड़ रहे अभियंताओं को सचेत किया है। उन्होंने कहा है कि जो अभियंता वसूली में पिछड़ रहे हैं, उन पर कार्रवाई तय है। मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. गोयल ने सभी बिजली कंपनियों के एमडी को ऐसे अभियंताओं को चिह्नित करने के आदेश दिए हैं, जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियंताओं को चिह्नित किया जाए और उन पर जल्दी कार्रवाई की जाए। डॉ. गोयल ने सरकारी कार्यालयों और विभागीय कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की धीमी गति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसमें तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि मीटर लगने से कर्मचारियों की सुविधाएं खत्म नहीं होंगी। मीटर केवल एनर्जी काउंटिंग के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों ने स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने पर सहमति दी थी, जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया है।

डॉ. गोयल ने विधायक और सांसद निधि के काम समय से करने और रोस्टर व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी रोस्टर का समय बदला जाए, उसके बारे में उपभोक्ताओं को अनिवार्य तौर पर बताया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।