घर से बुलाकर युवती को गोली मारी, मौत
सनसनीखेज- सुंदर नगरी के एमआईजी फ्लैट के सर्विस रोड पर हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सोमवार देर रात 22 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से पहले आरोपियों ने उसे फोन कॉल कर घर से बुलाया था। सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती ताहिरपुर की कुष्ट रोगी पुनर्वास कॉलोनी में अपनी बहन और जीजा के साथ रहती थी। मृतका के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि बीमारी की वजह से मां की 40 दिन पहले ही मौत हुई थी। मृतका के परिवार में दो बहनें और दो भाई हैं। एक बड़ी बहन जयपुर में पति के साथ रहती है। मृतका के दो छोटे भाई हैं, एक भाई चोरी के आरोप में एक साल से जेल में बंद हैं। दूसरा पत्नी के साथ परिवार के अलग रहता है। सोमवार रात मृतका की बहन परिवार के साथ मकान की पहली मंजिल पर था, जबकि युवती अकेली ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थी।
देर रात फायरिंग की सूचना मिली थी
पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि सोमवार देर रात सुंदर नगरी के एमआईजी फ्लैट के सर्विस रोड एक युवती को गोली मारने की सूचना मिली थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्राइम और फोरेंसिक टीमों ने मौके से जरूरी सबूत जुटाए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतका के सिर और गर्दन पर दो गोली मारी गई थीं। शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। तड़के करीब चार बजे पुलिस ने मृतका की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी थी। पुलिस ने परिजनों ने के बयान दर्ज कर घटनास्थल पर लगे कैमरों की फुटेज जब्त की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौप दिया है।
रात 11 बजे आया था कॉल
मृतका के परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे किसी ने उसे कॉल किया था। फोन सुनने के बाद वह घर से निकल गई। देर रात जब वह काम से नीचे आए तो पता चला कि घर पर नहीं थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
नंद नगरी इलाके में हुई थी छेड़छाड़
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती के साथ 15 नवंबर, 2024 को नंद नगरी इलाके में सलमान ने बीच सड़क पर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय वहां से गुजर रहे राहुल ने आरोपी सलमान का विरोध किया था, जिसके बाद सलमान ने अपने भाई अरबाज के साथ मिलकर राहुल की गला रेत का हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामले में युवती मुख्य गवाह थी।
सीसीटीवी फुटेज मे युवक के साथ दिखी
पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि हत्या से कुछ देर पहले युवती को घटना स्थल के पास एक युवक के साथ घूमते हुए देखा गया था। जिस तरह से दोनों घूमते दिख रहे हैं, उससे यह लगता है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। वारदात के बाद से युवक भी फरार है। पुलिस युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है। युवक के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के सही कारणों को पता चल पाएगा। पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।