ATS Intensifies Investigation in Dalit Woman s Rape Case in Uttarola Balrampur एटीएस की बढ़ती सक्रियता से खुलासे की उम्मीद, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsATS Intensifies Investigation in Dalit Woman s Rape Case in Uttarola Balrampur

एटीएस की बढ़ती सक्रियता से खुलासे की उम्मीद

Balrampur News - उतरौला, बलरामपुर में एटीएस की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे लोगों में बड़े खुलासे की उम्मीद है। एटीएस ने मंगलवार को दलित महिला से दुराचार के मामले में आरोपी छांगुर बाबा के घर की जांच की। महिला ने 2023 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 15 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
एटीएस की बढ़ती सक्रियता से  खुलासे की उम्मीद

उतरौला, बलरामपुर। क्षेत्र में एटीएस और एटीएस की बढ़ती सक्रियता के चलते लोगों में किसी बड़े खुलासे की उम्मीद बढ़ी है। मंगलवार को दूसरी बार दोनों दस्तों की आमद के बाद आस-पास के लोगों की निगाहें इनकी गतिविधियों पर लगी रही।

मंगलवार को एटीएस के प्रभारी संतोष सिंह ने एक दलित महिला से दुराचार के दर्ज मामले में आरोपी छांगुर बाबा के मधपुर स्थित आवास की गहन जांच की। टीम दुराचार पीड़िता को अपने साथ लेकर घर में गयी और उससे घटना वाले कमरे की जानकारी ली। पीड़िता ने 2023 में उसके साथ दुष्कर्म होने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस में सुनवाई न होने पर उसने सिविल कोर्ट की शरण ली थी। लेकिन यहां से भी न्याय न मिलने पर उच्चाधिकारियों से न्याय की फरियाद की थी। एटीएस के निरीक्षक संतोष सिंह ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज ने बताया कि जांच टीम को आवश्यकता के अनुरूप पुलिस बल उपलब्ध कराने के साथ पर्याप्त सहयोग दिया जा रहा है। जांच किस दिशा में की जा रही है इसकी सूक्ष्म जानकारी उनके पास नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।