किसी के बहकावे में न आएं छात्राएं
Balrampur News - बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मंगलवार को मिशन जागरूकता अभियान चलाया

बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मंगलवार को मिशन जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने मुख्य चौराहा एवं विद्यालयों के पास जाकर छात्राओं के साथ लोगों को जागरूक किया। टीम ने छात्राओं को अपराध से बचाव के तरीके भी बताए।
क्षेत्राधिकारी सदर ज्योति श्री की अगुवाई में नगर के बालिका विद्यालय, गर्ल्स इंटर कॉलेज, मॉडर्न बालिका इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों में मिशन फेज-5 के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। सीओ ज्योति श्री ने कहा कि छात्राओं को अपराध से बचने के लिए स्वयं जागरूक होना होगा। अगर कोई व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं चलने के लिए कहता है तो उसके साथ कतई न जाएं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार व अभिभावकों से बात करने बाद सिर्फ उन्हीं की बात मानें। थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई मनचला या कोई व्यक्ति किसी महिला व छात्रा से छेड़खानी या छीटाकशी करता है तो तुरंत यूपी आपातकालीन 112, अपने थाना अध्यक्ष के सीयूजी नंबर अथवा महिला हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। तत्काल पुलिस उनकी मदद करेगी। उन्होंने छात्रों को पुलिस प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दें। इस अवसर पर उप निरीक्षक अजीत कुमार त्रिपाठी, अविरल शुक्ला, अर्जुन पटेल, कांस्टेबल रमाकांत यादव, पंकज कुमार पांडेय, आशुतोष राणा सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।