Bengali New Year Celebration Pohela Boishakh 1432 Festivities with Cultural Performances and Honors बांग्ला नववर्ष पर मेधावियों का सम्मान, गायिका अनुष्का ने बांधा समां, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBengali New Year Celebration Pohela Boishakh 1432 Festivities with Cultural Performances and Honors

बांग्ला नववर्ष पर मेधावियों का सम्मान, गायिका अनुष्का ने बांधा समां

Prayagraj News - बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन ने पोएला बैसाख नववर्ष समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सीईओ आशेष चट्टोपाध्याय और डॉ. अमिताभ घोष ने मंच साझा किया। समारोह में मेधावियों को छात्रवृत्ति दी गई और चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 15 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
बांग्ला नववर्ष पर मेधावियों का सम्मान, गायिका अनुष्का ने बांधा समां

बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पोएला बैसाख नववर्ष समारोह हुआ। समिति के मुक्त मंच पर हजारों बंगला समुदाय के लोगों की मौजूदगी में उल्लास के वातावरण में एक-दूसरे को नववर्ष 1432 की गले लगकर बधाई दी गई तो समारोह का शुभारंभ शंख ध्वनि से हुआ। विशिष्ट अतिथि मेजा ऊर्जा निगम लिमिटेड के सीईओ आशेष चट्टोपाध्याय के साथ डॉ. अमिताभ घोष ने मंच साझा किया। एसोसिएशन के सचिव शंकर चटर्जी ने सालभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेधावियों को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. असीम मुखर्जी ने नववर्ष की सभी को बधाई दी। पश्चिम बंगाल की प्रख्यात गायिका अनुष्का पात्रा ने मशहूर बांग्ला गीतों ‘आमारो परानो जाता चाए, ‘ना मोनो लागे ना, ‘ना जेयो ना रोजोनी एखोनो बाकी की प्रस्तुति की तो चर्चित हिंदी गीतों ‘रहे ना रहे हम, ‘ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं व ‘खुदा जाने की प्रस्तुति से समां बांध दिया। संचालन समीर भट्टाचार्य ने किया।

चार गुणीजनों को मानपत्र

समारोह में चार गुणीजनों को मानपत्र से सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. प्रशांत घोष, समाजसेवा में डॉ. प्रबाल नियोगी, बंगला प्रचार में अरुण राय व कला के क्षेत्र में सदाशिव पांडा शामिल थे। इसके अलावा कैप्टन शर्मिष्ठा दत्ता व आदित्य बनर्जी को स्पेशल अवार्ड प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।