Three Cattle Smugglers Arrested in Dighwara Six Cattle Seized छह मवेशियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsThree Cattle Smugglers Arrested in Dighwara Six Cattle Seized

छह मवेशियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त

दिघवारा, निसं।अवैध रूप से मवेशी परिवहन कर मवेशी को भी बरामद किया गया है। इस संबंध में थाने में एसआई विक्रमा प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार मवेशी तस्करों में दिघवारा थाना क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 15 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
छह मवेशियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त

दिघवारा, निसं।अवैध रूप से मवेशी परिवहन कर रहे तीन तस्कर को दिघवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वहीं एक पिकअप को जब्त करते हुए छह मवेशी को भी बरामद किया गया है। इस संबंध में थाने में एसआई विक्रमा प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार मवेशी तस्करों में दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तिजलाल निवासी राहुल कुमार, वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाने के शेरपुर निवासी अनवर खलीफा व इसी जिले के करतहा थाना क्षेत्र के गुरमियां गांव निवासी रफिक खान बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिकअप पर लादकर मवेशियों को बख्तियारपुर ले जाया जा रहा था तभी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के समीप से सभी को पिकअप के साथ धर दबोचा । युवा व्यवसायी की हार्ट अटैक से हुई मौत, शोक मशरक, एक संवाददाता। मशरक नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मशरक तख्त गांव निवासी चन्द्रमा सिंह के पुत्र 50 वर्षीय गजेन्द्र सिंह की मौत सोमवार की रात्रि ह्रदय गति रुकने के कारण हो गयी। उक्त व्यवसायी का मशरक दुर्गा चौक के पास सुधा डेयरी की दुकान है और वह कड़ी मेहनत कर साइकिल से केक व बिस्किट को बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था।अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजन मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां हार्ट अटैक आने के कारण गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। छपरा जाने के क्रम में रास्ते मं हीे उसने दम तोड़ दिया। शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।उसके निधन की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गयी। दुर्गा चौक के दुकानदारों द्वारा शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी। उनके निधन पर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, अमित सिंह, वकील धर्मनाथ सिंह, शिक्षक नेता कुमार प्रमोद,भाजपा नेता त्रिभुवन तिवारी सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।