Police Bust Illegal Slaughterhouse in Faridabad 7 Arrested with 511 Live Chickens कंटेनर में चल रहे अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPolice Bust Illegal Slaughterhouse in Faridabad 7 Arrested with 511 Live Chickens

कंटेनर में चल रहे अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़

फरीदाबाद के सराय ख्वाजा थाना की पुलिस ने सेक्टर-27सी में अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 511 जिंदा मुर्गे और 300 से अधिक कटे मुर्गे का मांस बरामद किया है। सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 21 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
कंटेनर में चल रहे अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सराय ख्वजा थाना की पुलिस ने सेक्टर-27सी में चल रहे एक अवैध बूचड़खाना का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 511 जिंदा मुर्गा व 300 से अधिक कटे मुर्गे का मांस बरामद किया है। पुलिस मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान दिल्ली के गाजीपुर निवासी शाहरुख,अलफराज, शाबीर खान, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार निवासी प्रदीप राय, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आलम,पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना निवासी ताजगुल शेख,पश्चिम बंगाल के मोदीनीपुर निवासी महासीन के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात सराय ख्वाजा की एक टीम सेक्टर-27सी में गश्त कर रही थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-27सी स्थित एक घर में अवैध रूप से बूचड़खाना चलाया रहा है। वहां पशु-पक्षियों को काटकर उसके मांस को बाहर आपूर्ति किया जा रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम को मौके पर एक कंटेनर में भरे करीब 511 जिंदा मुर्गे बरामद हुए। वहीं पास स्थित एक घर में करीब 300 मुर्गे का मांस बरामद किया। अधिकाकारियों कहना है कि आरोपियों के पास बूचड़खाना का लाइंसेंस नहीं था। सभी चोरी छिपे वहां पशु-पक्षियों को काटकर उसके मांस को बाहर आपूर्ति करते थे। तीन आरोपी काम करने दिल्ली के गाजीपुर से आते थे। जबकि सात आरोपी वहीं बूचड़खाना पर ही रहते थे। सराय ख्वाजा थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। साथ ही बूचड़खाना को सील कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।