Revival of Nangl Cooperative Society Building Completed by Najeebabad Panchayat नांगल सहकारी समिति के भवन का लोकार्पण किया, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRevival of Nangl Cooperative Society Building Completed by Najeebabad Panchayat

नांगल सहकारी समिति के भवन का लोकार्पण किया

Bijnor News - क्षेत्र पंचायत नजीबाबाद ने नांगल सहकारी समिति के खंडहर भवन का पुनरोद्धार पूरा किया। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर के अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने इसका लोकार्पण किया। यह भवन किसानों और सहकारी समिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 21 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
नांगल सहकारी समिति के भवन का लोकार्पण किया

क्षेत्र पंचायत नजीबाबाद की ओर से नांगल सहकारी समिति के खंडहर हो चुके भवन का पुनरोद्धार का काम पूरा किया गया। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर के अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख ने लोकार्पण किया। सोमवार को नांगल सहकारी समिति के भवन का लोकार्पण किया गया। बताते चलें कि उक्त भवन खंडहर में तब्दील हो चुका था। क्षेत्र किसानों व सहकारी समिति की प्रमुख समिति द्वारा क्षेत्र पंचायत से इसे बनवाने के लिये आग्रह किया गया था। जिसके लिये ब्लॉक अध्यक्ष्र तपराज सिंह देशवाल के प्रयासों से भवन का पुनरोद्धार कराया गया। इस भवन का लोकार्पण जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर के अध्यक्ष दिनेश एवं ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने किया। इससे पूर्व भागूवाला साधन सहकारी समिति के भवन का भी कायाकल्प क्षेत्र पंचायत द्वारा किया गया था व कई सहकारी समितियां में क्षेत्र पंचायत द्वारा शौचालयों का निर्माण किया गया है। इस मौके पर ब्रजराज सिंह देशवाल, भाकियू अराजनैतिक युवा प्रदेश अघ्यक्ष चौ दिगम्बर सिंह आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।