Tragic Incident 5-Year-Old Drowns in Water-filled Pit During Bhagwat Katha भागवत कथा में परिवार के साथ आया मासूम पानी भरे गड्ढे में डूबा, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Incident 5-Year-Old Drowns in Water-filled Pit During Bhagwat Katha

भागवत कथा में परिवार के साथ आया मासूम पानी भरे गड्ढे में डूबा

Banda News - -बदौसा थानाक्षेत्र के हड़हा गांव की घटना, कोहराम भागवत कथा में परिवार के साथ आया मासूम पानी भरे गड्ढे में डूबाभागवत कथा में परिवार के साथ आया मासूम पा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 21 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
भागवत कथा में परिवार के साथ आया मासूम पानी भरे गड्ढे में डूबा

बांदा, संवाददाता। परिवार के साथ भागवत कथा में आया पांच वर्षीय मासूम गड्ढे में डूब गया। काफी देर बाद जब बच्चे का शव उतराता मिला तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बदौसा थानाक्षेत्र के हड़हा गांव में अनूप चौरिहा के घर भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। भागवत कथा में जनपद चित्रकूट के नादी पहाड़ी गांव निवासी भतीजी हेमा मिश्रा पत्नी पंकज मिश्रा परिवार के साथ शामिल होने आईं है। हेमा का इकलौता बेटा पांच वर्षीय विभाग रविवार शाम भागवत कथा के दौरान घर के बाहर खेल रहा था। घर के बाहर करीब पांच फीट गहरा गड्ढा है। उसमें पानी भरा है। खेलने के दौरान मासूम पानी भरे गड्ढे में डूब गया। जानकारी पर आनन-फानन घरवालों ने उसे बाहर निकाला। अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पिता का रो-रोकर बुरा हाल

बेटे की मौत से पिता पंकज मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल रहा। रोते हुए यही कहता कि हड़हा आना-जाना नहीं था। बार-बार फोन करने पर परिवार आया। यहां बेटे की जान चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।