हाथापाई मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र में सूर्य मंदिर के पास एक श्रद्धालु और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई हुई। श्रद्धालु ने नो पार्किंग में गाड़ी लगाई, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ। जब पुलिसकर्मी ने उसे रोका, तो उसने...

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देव थाना क्षेत्र में सूर्य मंदिर के समीप पुलिसकर्मी और श्रद्धालु के बीच हाथापाई के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि रविवार को सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी। उक्त श्रद्धालु के द्वारा नो पार्किंग स्थल पर गाड़ी को लगा दिया गया था और दर्शन करने चले गए। इसके कारण दो किलोमीटर की दूरी में वाहनों की कतार लग गई। उक्त वाहन मालिक के लौटने के बाद जब पुलिसकर्मी ने गाड़ी हटाने तथा चालान काटने के लिए रोका तो तो आक्रोशित होकर पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने लगे। पुलिसकर्मी से गाड़ी की चाबी छीन कर गाड़ी में बैठकर वह भाग गया। इस मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। चालान से बचने के लिए पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार एवं हाथापाई करते हुए वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।