मोहल्ला सभा में जानेंगे समस्याएं
बेतिया में नगर निगम, नगर परिषद नरकटियागंज और नगर परिषद बगहा के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए मुहल्ला सभा का आयोजन किया जाएगा। 22 अप्रैल से 5 जून तक 33 वार्डों में...

बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम, नगर परिषद नरकटियागंज और नगर परिषद बगहा के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नगर जन संवाद (मुहल्ला सभा) होगा। नगर निगम बेतिया क्षेत्र में नगर निगम बेतिया क्षेत्र में 22 अप्रैल से 5 जून तक 33 वार्डों में अलग-अलग तिथियों पर मुहल्ला सभाएं होंगी। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है। इस जन संवाद कार्यक्रम के तहत तीनों निकाय क्षेत्रों के 33 नव विस्तारित वार्डों में वार्ड वार और मुहल्लावार बैठकें होंगी। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा कि जिले के सभी नगर निकायों के वार्डों में अब तक हुई कार्यों व समस्याओं के बारे में जन संवाद के माध्यम से जानकारी ली जाएगी। अनिवार्य समस्याओं का समाधान भी निकाय के बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर किया जाएगा। वार्ड की समस्याओं यथा सड़क, नाली, पुल पुलिया, आवास, पेयजल समेत विभिन्न तरह की समस्याओं पर चर्चा होगी।पूर्व में हुए कार्यों की भी जानकारी ली जाएगी और जहां-जहां समस्याएं हैं, उनकी जानकारी लेकर बोर्ड में पारित प्रस्ताव के माध्यम से उनका समाधान किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही नगर जनसंवाद के लिए स्थल बार तिथि व समय निर्धारित की जाएगी। इन बैठकों में आमजन से उनकी समस्याएं और सुझाव लिए जाएंगे। इसके आधार पर योजनाएं बनाई जाएंगी और प्राथमिकता तय की जाएगी। हर वार्ड में जिला स्तरीय पदाधिकारी और नगर निगम के नामित कर्मी मौजूद रहेंगे। बैठकें हजमा टोला, ताराबाग, बानुछापर, छावनी दलित बस्ती, शिव मंदिर मोहल्ला, आईटीआई, लालू नगर, गणन पट्टा, धर्मपुर, कोड़ा बेलदारी, साला टोला, सरस्वती नगर, बरवत लाघु, सनसरेया, रानी पकड़ी, पीपरा बाजार, दलित बस्ती, गोरी सारस, बधमरवा टोला, बेजनाथपुर, गिधीरा, पटवारी टोला जैसे स्थानों पर होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।