Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSP District President Demands Action Against District Panchayat President for Abusive Language
जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए
Mirzapur News - मिर्जापुर में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने एसएसपी को पत्र सौंपकर जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि 12 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 15 April 2025 10:25 PM

मिर्जापुर। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने मंगलवार को एसएसपी को पत्रक सौंप जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि 12 अप्रैल को बीएलजे के मैदान में क्षत्रिय महासभा व करणी सेना की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग व दफन करने की धमकी दी थी। इसके अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी टिप्पणी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।