1090 चौराहे पर लगाया विशालकाय हेलमेट, दिया सुरक्षित रहने का संदेश
Lucknow News - एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हेलमेट की अहमियत पर जागरुकता अभियान चलाया। लोगों को हेलमेट बांटे गए और 1090 चौराहे पर विशालकाय हेलमेट स्थापित किया गया। कंपनी के एमडी अमित झींगरन...

क्रिकेट के मैदान से सड़क पर चलने तक हेलमेट कितना जरूरी है, इस जगरुकता संदेश को लेकर मंगलवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने ट्रैफिक पुलिस के साथ जागरुकता अभियान चलाया। कंपनी व ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने कई जगह लोगों को हेलमेट बांटे। साथ ही 1090 चौराहे पर एक विशालकाय हेलमेट भी स्थापित किया गया। इस मौके पर कंपनी के एमडी अमित झींगरन ने कहा कि सुरक्षा सिर्फ अपने लिए नहीं, अपनों के लिए भी जरूरी है। जब इंसान सड़क पर, क्रिकेट के मैदान में या जिंदगी में सुरक्षित महसूस करता है, तो वह पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है। एसबीआई लाइफ ने सड़क से लेकर क्रिकेट के मैदान तक अपनी सुरक्षा की बात पहुंचाई है। कंपनी लखनऊ सुपरजायंट्स की ऑफिशियल हेलमेट पार्टनर बनी है। इसी के तहत 20 फीट का होलोग्राम एलईडी हेलमेट इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भी लगाया गया है। यह हेलमेट संदेश देता है कि खेल हो या जिंदगी, सुरक्षा हमेशा सबसे जरूरी होती है।
इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। हेलमेट पहनना एक छोटा कदम लग सकता है, लेकिन यह जिंदगी बचा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि लोग इसे अपनी आदत बनाएंगे। कार्यक्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, डीसीपी कमलेश दीक्षित, सीएसआर रवींद्र शर्मा, एसबीआई लाइफ के चीफ ऑफ ब्रांड सहित काफी संख्या में कंपनी व पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।