पुरानी बिल्डिंग होगी ध्वस्त, नए शेड का होगा निर्माण
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कचहरी परिसर की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करने और नए शेड के निर्माण का निर्देश दिया। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद सफाई और सुविधाओं में सुधार के...

प्रतापगढ़, संवाददाता। कचहरी परिसर की पुरानी बिल्डिंग ध्वस्त कराने और नए शेड का निर्माण कराने का निर्देश डीएम शिव सहाय अवस्थी ने मंगलवार को एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को दिया। उन्होंने आईजीआरएस सेल को डीएम कैंप कार्यालय और आईजीआरएस सेल कार्यालय में निर्वाचन कार्यालय शिफ्ट कराने का निर्देश अफसरों को दिया। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने मंगलवार को कचहरी परिसर में एडीएम आदित्य प्रजापति, सीआरओ अजय तिवारी और एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, ईओ नगरपालिका और अधिवक्ताओं के सभी एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री के साथ भ्रमण कर समस्याएं जानी। अधिवक्ताओं ने कचहरी की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। डीएम ने अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए पुरानी बिल्डिंग ध्वस्त कराने और नए शेड का निर्माण कराने का निर्देश एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को दिया। ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि अधिवक्ताओं के शेड में व्यापक स्तर पर सफाई के इंतजाम कराए जाएं। उन्होंने आपदा प्रबंधन, आईजीआरएस और निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिवक्ताओं की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता से कराने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।