ओवर लोड बालू लदे दो ट्रक धंसे, चार को मामूली चोट
Kausambi News - कोखराज थाने के परसरा चौराहे के पास दो ओवरलोड ट्रकों के धंसने से चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मंझनपुर-चित्रकूट मार्ग पर जाम लग गया। अधिकारियों ने ओवरलोड...

कोखराज थाने के परसरा चौराहे के पास मंगलवार की सुबह ओवरलोड बालू लदे दो ट्रकों का भार सड़क सहन नहीं कर सकी और धंस गई। धंसने के बाद दोनो ट्रक एक-दूसरे पर लुढ़क गए। इससे दोनो ट्रकों में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चारों घायलों का स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराया। दूसरी ओर घटना के बाद मंझनपुर-चित्रकूट मार्ग पर जाम लगा रहा। डीएम के निर्देश के बाद परिवहन, खनिज विभाग ओवर लोड के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहा है। बावजूद इसके अधिकारियों की नजर सड़क से ओझल होते ही रात में ओवरलोड बालू लदे ट्रक निकल रहे हैं। इसकी बानगी मंगलवार की सुबह परसरा चौराहे पर देखने को मिली। परसरा चौराहे पर निर्माणाधीन सड़क ओवरलोड बालू लदे दो ट्रकों का भार सहन नहीं कर सकी और धंस गई। इससे दोनो ट्रक एक दूसरे के ऊपर लुढ़क गए। दोनों ट्रकों में सवार प्रतापगढ़ निवासी राजकुमार, सुरेश व प्रयागराज निवासी कल्लू व राम सुरेमन घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए और इलाज करवाया। दूसरी ओर घटना के बाद मंझनपुर चित्रकूट मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। जाम लगने पर सड़क निर्माण में लगी कम्पनी की जेसीबी से बालू हटाने का काम किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।