दुष्कर्म पीड़िता की पुलिस नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट, सीओ से शिकायत
Kausambi News - चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में, एक महिला ने खेत में गेंहू काटने के दौरान युवक पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस की अनदेखी से निराश, पीड़िता ने सीओ से शिकायत की है। सीओ ने इंस्पेक्टर को मामले...

चरवा थाना इलाके के एक गांव की महिला ने खेत में गेंहू कटाई के दौरान युवक पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस की तरफ से कार्रवाई न करने से निराश पीड़िता ने मंगलवार को सीओ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। इलाके की एक महिला ने बताया कि दो अप्रैल की भोर में वह खेत में गेंहू की फसल काट रही थी। इसी दौरान गांव का एक युवक पीछे से पहुंचा और उसे दबोच लिया। आरोप है कि युवक उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर वह लात घूंसो से पिटाई कर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। शिकायत करने गई पीड़िता को पुलिस ने थाने से भगा दिया। निराश पीड़िता ने मंगलवार को मामले की शिकायत सीओ से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। सीओ सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने इंस्पेक्टर शिव चरन राम को मामले की जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।