Students Educated on Heat Stroke Prevention in Meskar Nawada लू से बचाव जरूरी, हीट स्ट्रोक का रहता है खतरा , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsStudents Educated on Heat Stroke Prevention in Meskar Nawada

लू से बचाव जरूरी, हीट स्ट्रोक का रहता है खतरा

नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। मेसकौर प्रखंड में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अंकरी की छात्र-छात्राओं को लू से परिचित कराया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 21 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
लू से बचाव जरूरी, हीट स्ट्रोक का रहता है खतरा

नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। मेसकौर प्रखंड में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अंकरी की छात्र-छात्राओं को लू से परिचित कराया गया। इको क्लब की प्रभारी शिक्षिका तसनीम कौसर ने विद्यार्थियों को लू से परिचित कराते हुए उसके बचाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में धूल से भरी आंधी तथा गर्म एवं शुष्क हवाओं के कारण हमारे शरीर का तापमान बहुत बढ़ जाता है, जिससे हीट स्ट्रोक में पड़ कर विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। उन्होंने बच्चों को लू से बचने के लिए धूप में नहीं घूमने, खूब पानी पीने आदि की सलाह दी। शिक्षिका पूजा कुमारी ने शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए इलेक्ट्रॉल सॉल्यूशन लेने की सलाह दी तो शिक्षिका शमा अफसर ने बच्चों को यह भी बताया कि अधिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ.गोपाल प्रसाद ने तापमान बढ़ते जाने की स्थिति में धूप में घूमने एवं खेलने-कूदने से बचने की सलाह दी। उन्होंने आसपास के बच्चों एवं बड़ों समेत अन्य जीव-जंतुओं को भी कड़ी धूप, गर्मी, पानी की कमी आदि से बचाने पर जोर दिया। इस विषय पर छात्रा माधुरी कुमारी एवं रजनी कुमारी के साथ ही शिक्षक मनोज कुमार मनोज, विनीत कुमार, शशि भूषण कुमार, अजाद कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।